भजन जो रावण ने सीता चुराई ना होती भजन लिरिक्स
Singer – Chandan Sharma
जो रावण ने सीता चुराई ना होती,
तो हनुमत ने लंका जलाई ना होती,
तो हनुमत ने लंका जलाई ना होती,
जो रावण ने सीता।।
वो पंडित था ज्ञानी ब्रम्हा का प्यारा,
सीताजी की खातिर गया वो भी मारा,
रघुवर ने शक्ति दिखाई ना होती,
तो रावण ने मुक्ति पाई ना होती,
जो रावण ने सीता।।
लंका से लाए सीता ये रघुवर की ईच्छा,
सीताजी ले ली फिर अग्नि परीक्षा,
राम लखन संग सीता आई ना होती,
तो घर घर दिवाली मनाई ना होती,
जो रावण ने सीता।।
धोबी और धोबिन ने किया है फजीता,
त्यागी है रघुवर ने प्यारी वो सीता,
पति की जो बात सीता निभाई ना होती,
तो धरती में सीता समाई ना होती,
जो रावण ने सीता।।
जो रावण ने सीता चुराई ना होती,
तो हनुमत ने लंका जलाई ना होती,
तो हनुमत ने लंका जलाई ना होती,
जो रावण ने सीता।।
- मंदिर में आ पुण्य कमा जैन भजन लिरिक्स
- महावीर जी का दर है सुहाना भजन लिरिक्स
- ये दो दिन का जीवन तेरा फिर किस पर तू इतराता है लिरिक्स
- प्रेम करले सांवरे से जिंदगी बन जाएगी भजन लिरिक्स
- निशदिन जपूँ तेरा नाम हे मेरे राम भजन लिरिक्स