कृष्ण भजन तूने दिया जो प्यार कही और ना मिला भजन लिरिक्स
स्वर – गिन्नी कौर।
तर्ज – लग जा गले।
तूने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तुने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला।।
हमको मिले हो सांवरे,
तुम तो नसीब से,
मेरे दुःखो को देखा है,
तुमने करीब से,
छाई घटायें पर मेरा,
सूरज नही ढला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तुने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला।।
अपनों में ढूंढा था तुझे,
गैरो में तू मिला,
आई बहारे पर मुझे,
पतझड में मुझे तुम मिला,
हारे को क्यों थामते,
अब ये पता चला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तुने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला।।
डूबी है कश्तियाँ कई,
जो थी किनारों पे,
मझधार से निकल गया,
तेरे इशारो से,
इस ‘श्याम’ का किया प्रभु,
बस तूने ही भला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तुने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला।।
तूने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला,
चलता रहे बस सांवरे,
यूँ ही ये सिलसिला,
तुने दिया जो प्यार,
कही और ना मिला।।
- शमशाबाद अति पावन भूमि आई माता भजन लिरिक्स
- तृष्णा ना जाये मन से कृष्णा ना आये मन में भजन लिरिक्स
- अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना भजन लिरिक्स
- बेटी की शादी में माँ अम्बे को बुलाना है भजन लिरिक्स
- आव आव मारा सेठ सांवरा था बीन मायरो कुन भरे लिरिक्स