Tu Hi Sukh Ka Hai Aadhar He Mere Ganpati Bhajan Lyrics
तेरी आरती मैं गाऊ शीशक जुको निभाऊ मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
तेरे गुण गाऊ बलिहारी तुझपे जाऊ मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,
मन से तुझे जिसने उमा सूत ध्याया है
जग में उस ने सब सुख पाया है
शरण में जो भी आया,
मंगल है बरसाया मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,
सुख करता तुम ने सब का ध्याम रखा है,
भगत जनों का अपने अपने मान रखा हिया
गुण जो तुम्हारे गाये भव तरता जाए मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,
जिस पे तुम अपनी किरपा कर देते हो
उसके सभी काज पल में सिद्ध करते हो,
तेरी शरण जो आये सब सुख पाए मेरे गणपति,
तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति,
करे सब का बेडा पार हे मेरे गणपति,
- मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई पि गई थोड़ी भंग मैं लिरिक्स
- कान्हा नहीं माने रे नहीं माने मचल रहे चंदा को भजन लिरिक्स
- मेरा भरोसा ना हारेगा श्याम भजन लिरिक्स
- रंग मत डारे रे साँवरिया राजस्थानी भजन लिरिक्स
- हरे घास री रोटी ही जद बन बिलावड़ो ले भाग्यो लिरिक्स
- तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स
Tu Hi Sukh Ka Hai Aadhar He Mere Ganpati Bhajan Lyrics Youtube Video
Ganesh Ji Ke Bhajan,गणेश जी के भजन Ganpati Ji Ke Bhajan, गणपति जी के भजन Lord Ganesh,भगवान गणेश गजानन जी के भजन, Gajanan Ji Ke BhajanGanesh Chaturthi Special BhajanGanesh Vandana,गणेश वंदना Ganpati Bappa
Pingback: सरस किशोरी भजन लिरिक्स| Saras Kishori Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: Top 100 All-time best bhajans in the world based on popularity – Bhajan Collections