राधा-मीराबाई भजन तेरी जय हो राधे रानी बरसाने मुझे बुला लिया भजन लिरिक्स
Singer – Harish Magan
तेरी जय हो राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया,
तेरी कृपा हुई किशोरी,
तेरी कृपा हुई किशोरी,
जो तेरा दर्शन पा लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
बहुत दिनों से आशा राधे,
पूरी हो गई मेरी,
बहुत दिनों से आशा राधे,
पूरी हो गई मेरी,
जीवन सफल हुआ मेरा,
हुई दया लाडली तेरी,
जीवन सफल हुआ मेरा,
हुई दया लाडली तेरी,
तूने हाथ रखा जब सर पे,
तूने हाथ रखा जब सर पे,
दुखो से मुझे बचा लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
जो तेरे दरबार में आके,
राधे राधे गाता,
जो तेरे दरबार में आके,
राधे राधे गाता,
मनोकामना पूरी होती,
मन चाहा फल पाता,
मनोकामना पूरी होती,
मन चाहा फल पाता,
तन मन वाणी हुई पावन,
तन मन वाणी हुई पावन,
जब राधे राधे गा लिया,
जब राधे राधे गा लिया
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
बरसाना ब्रिज की रजधानी,
राधे हो महारानी,
बरसाना ब्रिज की रजधानी,
राधे हो महारानी,
चरणों में प्रणाम करें,
तेरे सब ज्ञानी ध्यानी,
माँ तार दिया हो तुमने,
माँ तार दिया हो तुमने,
जिसने भी शीश झुका लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
कृष्ण कन्हैया प्रेम देव,
श्री राधे रस की धारा,
कृष्ण कन्हैया प्रेम देव,
श्री राधे रस की धारा,
नंदलाला वृषभान लली का,
बंधन सब से न्यारा,
श्यामा तेरी कृपा पाने,
भूलन त्यागी भी आ लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
तेरी जय हो राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया,
तेरी कृपा हुई किशोरी,
तेरी कृपा हुई किशोरी,
जो तेरा दर्शन पा लिया,
तेरी जय हों राधे रानी,
बरसाने मुझे बुला लिया।।
- माजीसा री मैं तो करूँ सेवना राजस्थानी भजन लिरिक्स
- भव बिन खेत खेत बिन बाड़ी जल बिन रहत चले बाड़ी
- पाणी रे माही मीन पियासी देखता आवे रे माने हांसी रे
- सहारा तुझे श्याम देगा भजन लिरिक्स
- गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा भजन लिरिक्स
Pingback: पॉपुलर भजन लिरिक्स Popular Bhajan Lyrics – Bhajan Collections