इसके होते ना लाज जाएगी,
तेरी नैया ना डूब पाएगी,
बनके माझी तुझे बचाएगा,
सांवरा दौड़ा दौड़ा आएगा।।
लोग सारे यही ये कहते है,
आंसू जिनके यहाँ पे गिरते है,
वादा माँ का निभाता आया है,
हारे को ये जिताता आया है,
इससे पहले तू ठोकरे खाए,
तुझको मंजिल नजर नहीं आए,
चलते चलते सम्भल ना पाएगा,
सांवरा दौड़ा दौड़ा आएगा।।
प्रेम बस भाव से किए जा तू,
नाम बस श्याम का लिए जा तू,
जिसको भी श्याम पे भरोसा है,
किरपा करता वहां हमेशा है,
इससे पहले की तूफां आएगा,
बनके लहरे तुझे डराएगा,
करके कोशिश तू हार जाएगा,
सांवरा दौड़ा दौड़ा आएगा।।
सारे जग में ये बोलबाला है,
देव सबसे बड़ा निराला है,
शीश का दान जो दे सकता है,
बोलो क्या कर नहीं वो सकता है,
‘श्याम’ कहे बात ये बताता हूँ,
सांवरे के भजन मैं गाता हूँ,
प्रेम जो श्याम पे लुटाएगा,
सांवरा दौड़ा दौड़ा आएगा।।
इसके होते ना लाज जाएगी,
तेरी नैया ना डूब पाएगी,
बनके माझी तुझे बचाएगा,
सांवरा दौड़ा दौड़ा आएगा।।
- ओम नाम का सुमिरन करले कह दिया कितनी बार तुझे भजन लिरिक्स
- इलाही नाम का सौदा कमाले जिसका दिल चाहे भजन लिरिक्स
- साधु भाई ! जग सपना वाली बाजी भजन लिरिक्स
- अब तो दीदार दिखा दे मैं तेरा हो चुका हूं भजन लिरिक्स
स्वर – रवि बेरीवाल जी।
लिरिक्स – श्याम अग्रवाल जी।
कृष्ण भजन तेरी नैया ना डूब पाएगी श्याम भजन लिरिक्स
तेरी नैया ना डूब पाएगी श्याम भजन लिरिक्स
Pingback: हे स्वामिनी श्यामा जू कर दो किरपा की नजर भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: पपैया पियाजी री वाणी मत बोलो भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: दुःख से मत घबराना पंछी ये जग दुःख का मेला है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मगरे मगरे बाबो गायो चरावे रे झीनी बजावे बंसरी – Bhajan Collections