थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे,
हारकर दरबार तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूँ नसीहत का,
बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूँ नसीहत का,
समझ ना पा रहा हूँ मैं,
दिखावा क्या हक़ीकत क्या,
हर कदम दी ठोकरे संसार ने,
गम लिए सौगात तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
अगर तुम ना सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
अगर तुम ना सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
भरोसा जो यहाँ टूटा तो,
मैं भी टूट जाऊंगा,
गम के हाथों से हुआ बीमार मैं,
वैध तू उपचार को मैं आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूँ मैं बाबा,
दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूँ मैं बाबा,
सताए उलझने मुझको,
मेरा रक्षक है तू बाबा,
सौंपने पतवार ‘गोलू’ श्याम को,
डूबती नैया लिए मैं आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे,
हारकर दरबार तेरे आया हूँ,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ,
थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूँ।।
गायक – विवेक शर्मा।
कृष्ण भजन थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ भजन…
थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ भजन लिरिक्स
तर्ज – आँख है भरी भरी और तुम।
- Durga Maa Bhajan Lyrics | मैया भजन लिरिक्स |
- मैं खाटू जाऊंगा फागण को आने दो भजन लिरिक्स
- थारो गिरधर लाल रिजायो रे आ मीरा मेड़तनी
- थारी माता केवे गोपी चंदा तू तज माया रा फंदा
- महापुरुषों रा शहरिया में आवे सुख री लहरियां
- पहचान सके तो पहचान घट घट में बसे है भगवान
Pingback: श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics – Bhajan Collections