दर तेरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा,
तेरा ही दर मेरे,
जीने का सहारा,
तेरा ही दर मेरे,
जीने का सहारा।।
श्याम खाटू वाले तुम,
शीश के हो दानी,
तुमसा ना देव दूजा,
तुम सा ना दानी,
हम जैसे हारो को तो,
तेरा ही सहारा,
दर तेंरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा।।
दुनिया से मांगा बाबा,
कुछ ना मिला,
तेरे दर पे आके मेरा,
भाग्य जगा,
तुमने ही बाबा मेरा,
जीवन संवारा,
दर तेंरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा।।
जब तक है जीवन बाबा,
मुख मत मोड़ना,
आंधी चाहे तूफा आए,
साथ मत छोड़ना,
तुम ही तो बाबा मेरी,
कश्ती का किनारा,
दर तेंरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा।।
तमन्ना यही है बाबा,
गुण तेरे गाऊं,
सारी उमर तेरी,
सेवा में बिताऊं,
‘संगीता’ को बाबा,
तेरा ही सहारा,
दर तेंरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा।।
दर तेरा बाबा मुझे,
स्वर्ग से प्यारा,
तेरा ही दर मेरे,
जीने का सहारा,
तेरा ही दर मेरे,
जीने का सहारा।।
इतनी मेरी विनती तुमसे पूरी करना श्याम कसम से लिरिक्स
तेरे बिना सांवरे ना रह सकूँ भजन लिरिक्स
शंकर रो अवतार रे महादेव रो अवतार भजन लिरिक्स
गायिका – संगीता राठौर।
तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन।
कृष्ण भजन दर तेरा बाबा मुझे स्वर्ग से प्यारा भजन लिरिक्स
दर तेरा बाबा मुझे स्वर्ग से प्यारा भजन लिरिक्स
Pingback: बड़ी देर भई कब आओगे मेरे हनुमान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: भक्तो ने मेरे श्याम को कैसा सजा दिया है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: बाबा भजन लिरिक्स Baba bhajan lyrics – Bhajan Collections
Pingback: महादेव भजन लिरिक्स Mahadev Bhajan Lyrics – Bhajan Collections