दर ब दर ठोकरे खा तेरे,
दर जो आते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है,
तेरे दर पे बुझे चिराग,
जगमगाते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है।।
दाने दाने को जो तरसते थे,
अब वो महिमा तेरी सुनाते है,
कैसे बदले है पल में दिन उनके,
किस्सा सबको वो अब बताते है,
किस्सा सबको वो अब बताते है,
श्याम चरणों में अपनी,
मैं को जो मिटाते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है।।
श्याम किरपा अगर हो जीवन में,
सुखी रोटी में स्वाद आता है,
जो नजर फेर ले मेरा बाबा,
भरे दिन में अँधेरा छाता है,
भरे दिन में अँधेरा छाता है,
एक ही आसरा जो,
श्याम को बनाते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है।।
क्यों तू मन को निराश करता है,
दुनिया की अदालतों से डरता है,
राजे महाराजे ‘ललित’ मानित है,
तू क्यों ना भरोसा इनपे करता है,
तू क्यों ना भरोसा इनपे करता है,
आखरी फैसला तो,
बाबा ही सुनाते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है।।
दर ब दर ठोकरे खा तेरे,
दर जो आते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है,
तेरे दर पे बुझे चिराग,
जगमगाते है,
सर पे खुशियों का बाँध सेहरा,
घर को जाते है।।
मेरे दिल को चुराए जाए कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स
हारे का तू बनके सहारा आ जाता भजन लिरिक्स
फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स
गायक – ललित सूरी जी।
तर्ज – तेरी उम्मीद तेरा इंतजार।
कृष्ण भजन दर ब दर ठोकरे खा तेरे दर जो आते है भजन लिरिक्स
दर ब दर ठोकरे खा तेरे दर जो आते है भजन लिरिक्स
Pingback: जब तक फागुण मेला तेरा आता नहीं है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: श्याम ऐसो जिया में समाए गयो री भजन लिरिक्स – Bhajan Collections