देखूं जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा,
बोलो बोलो जय श्री श्याम,
बोलो बोलो जय खाटू धाम।।
इस दर पे जो भी आया,
अरदास है लगाया,
झोली फैला के अपनी,
दुःख दर्द है सुनाया,
उसको मिला भरोसा,
हर लेता कष्ट सारा,
देखूँ जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा।।
किस्मत का लेख भाई,
क्या कोई जान लेगा,
है बुलंदी पे सितारा,
कब टूट कर गिरेगा,
गिरते को थामता है,
चमका दे फिर सितारा,
देखूँ जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा।।
विश्वास है ये दिल का,
वो साथी है हमारा,
हम प्रेमी सांवरे के,
सौभाग्य ये हमारा,
हर श्याम प्रेमी बोलो,
वो हारे का सहारा,
देखूँ जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा।।
जो मांगोगे मिलेगा,
अर्जी लगा के देखो,
एक बार सांवरे के,
दर पे तो आके देखो,
मिलता है डूबते को,
यहाँ तिनके का सहारा,
देखूँ जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा।।
देखूं जिधर उधर ही,
मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा,
लगता है सबको प्यारा,
बोलो बोलो जय श्री श्याम,
बोलो बोलो जय खाटू धाम।।
- घट घट में उजियारा साधु भाई भजन लिरिक्स
- चामडा की पुतली भजन कर ले सुमिरन करले भजन लिरिक्स
- म्हारो हिरदो सुनो राम बिना मने चेन नहीं आवे भजन लिरिक्स
- हरि भजवा रे काज बनायो मोहन मंदरियो भजन लिरिक्स
Singer – Sourabh Sharma
कृष्ण भजन देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा भजन लिरिक्स
देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा भजन लिरिक्स
Pingback: पपैया पियाजी री वाणी मत बोलो भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर भजन लिरिक्स – Bhajan Collections