ना जाने कौन से गुण पर भजन लिरिक्स| Na Jane Konse Gun Par Bhajan Lyrics
ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते हैं ।
॥ कि ना जाने कौन से गुण पर..॥
नहीं स्वीकार करते हैं,
निमंत्रण नृप सुयोधन का ।
विदुर के घर पहुँचकर भोग,
छिलकों का लगाते हैं ॥
॥ ना जाने कौन से गुण पर..॥
न आये मधुपुरी से गोपियों की,
दु:ख व्यथा सुनकर ।
द्रुपदजा की दशा पर,
द्वारका से दौड़े आते हैं ॥
॥ ना जाने कौन से गुण पर..॥
न रोये वन गमन में,
श्री पिता की वेदनाओं पर ।
उठा कर गीध को निज गोद में ,
आँसु बहाते हैं ॥
॥ ना जाने कौन से गुण पर..॥
कठिनता से चरण धोकर,
मिले कुछ ‘बिन्दु’ विधि हर को ।
वो चरणोदक स्वयं केवट के,
घर जाकर लुटाते हैं ॥
॥ ना जाने कौन से गुण पर..॥
ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते हैं ।
यही सद् ग्रंथ कहते हैं,
यही हरि भक्त गाते हैं ॥
- Lyrics
- राम नाम अति प्यारा भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- सब देवो में प्यारे हो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- राम के प्यारे सिया के दुलारे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- आया सावन का त्यौहार भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- बाला जी तुम्हारे चरणों में भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- ऐसा है सेवक श्री राम का भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- सांझ ढ़लन को आई भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- Top 10 bhagwan ke bhajans lyrics
Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics, Naa Jane Konse Gun Pr Dayanidhi Rijh Youtube Video
Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics, Naa Jane Konse Gun Pr Dayanidhi Rijh Jate Hai Bhajan Lyrics,