पूनम की है रात भजन लिरिक्स

।। दोहा ।।
आज गुरुजी आवजो , पूनम की है रात ।
प्रेम बादळ उमड़ीया , आनन्द की बरसात ।

पूनम की है रात गुरुजी,
आज थाने आणो है ।
पूनम की है रात पीपाजी
आज थाने आणो है ।
बेड़ो पार लगाणो है ,
पूनम की है रात ।।

धाम समदड़ी में , मिन्दर है मोटो ,
पीपा जी आपरो ।
नाम है साँचो , कलजुग में गुरुजी ,
है थारो आसरो ॥
हो गागरोनगढ में ,
ध्यान सबही लगायो है ।
पूनम की है रात। …….

दूर दूर सूं , सगळां ही आवे ,
करे नित ध्यानवे ।
उपदेश अहिंसा रो , सबने दिखलायो ,
हिंसा ना जीव ले ।
हो सगळां सुणजोथे ,
चोखी सीख आ दिराई है ।।
पूनम की है रात। …….

क्षमा हिरदा में राख , सत ने ना बिसराव ,
जुगत ने देख ले ।
जिवणो दोरो है , नावभंवर में ,
जीव तू चेत ले ।
होमन सुंभजलोराम ,
भवसागर तिर जाणो है ।।
पूनम की है रात। …….

अज्ञान मिटा दीजो , ज्ञानदे दीजो ,
भगत राआसरा ।
चरणां में लीजो , दर्शन दे दीजो ,
हो नाथ म्हारा ।
हो सतसंग में थारी ,
दैया रतन आजगावे है ।।
पूनम की है रात। …….

पूनम की है रात poonam ki hai raat bhajan lyrics .poonam ki hai raat baba aaj thane aano. prakash mali bhajan. satguru bhajan

Leave a Reply