उमा लहरी भजन फसी भंवर में थी मेरी नैया चलाई तूने तो चल पड़ी है…
स्वर – उमा लहरी जी।
फसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है,
फसी भवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।
भरोसा था मुझको मेरे बाबा,
यकीन था तेरी रहमतों पे,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
निगाहें निर्धन पे अब पड़ी है,
फसी भवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।
सजाऊँ तुझको निहारूँ तुझको,
पखारूँ चरणों को मैं श्याम तेरे,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
ये भावनाएं मचल पड़ी है,
फसी भवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।
हँसे या कुछ भी कहे जमाना,
जो रूठे तो कोई गम नही है,
वो मगर जो रूठा तू ‘लहरी’ मुझसे,
वो मगर जो रूठा तू ‘लहरी’ मुझसे,
बहेगी अश्को की ये झड़ी है,
फसी भवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।
फसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है,
फसी भवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।
- हेलो सुनने बाबा वेगा पधारजो रामदेवजी भजन लिरिक्स
- हेता सु मिले रे सांवरो प्रेम ती मिले रे रामदेवजी भजन
- लेजा लेजा रे भलाई जग में जीना थोड़ा रे भजन लिरिक्स
- मैंने सारे सहारे छोड़ दिए बस तेरा सहारा काफी है भजन लिरिक्स
- सती माता उदय कंवर की आरती लिरिक्स
Pingback: राम का प्यारा है सिया दुलारा है हनुमान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: पॉपुलर भजन लिरिक्स Popular Bhajan Lyrics – Bhajan Collections