बता दो हनुमान कैसे लंका जली भजन लिरिक्स | Bata Do Hanuman Kaise Lanka Jali Bhajan Lyrics
तेरी गर्जना से मची खलबली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
चला मैं निशानी ले प्रभु राम की,
जहाँ बैठी थी मेरी माँ जानकी,
दिखाई जो मुंदरी तो व्याकुल हुई,
हुई उनको चिंता मेरी जान की,
असुरो से भरी लंका की गली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
लगी भूख मुझको बड़ी ज़ोर से,
देखी रावण की बगिया बड़े गौर से,
फल थे सुंदर बड़े उनको खाने लगा,
मुझको आज्ञा मिली मैया की ओर से,
जंबो माली को ये हरकत मेरी खली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
मैं भूखा था सैनिक अकड़ने लगे,
मेरे साथ आकर झगड़ने लगे,
लिया पंगा है मुझसे लगे मारने,
मेरे सोटेअसुरो पे पड़ने लगे,
सूचना इसकी जब रावण को मिली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
भेजा अक्षय मेरे हाथ मारा गया,
जो भी आया था सन्मुख संहारा गया,
लड़ने मुझसे वहा मेघनाथ आ गया,
साथ लेकर के वो ब्रह्मपास आ गया,
बांध मुझको घुमाया लंका की गली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
मुझको रावण के सन्मुख है लाया गया,
फ़ैसला मिलके मुझको सुनाया गया,
जो तबाही मचाई है इस दूत ने,
लगा दो मिलके आग इसकी पूछ में,
आ गया क्रोध जब पूंछ मेरी जली,
आ गया क्रोध जब पूंछ मेरी जली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली।।
प्रभु की सेवा में जो बाधा पहुंचाएगा,
फिर मेरे क्रोध से वो ना बच ना पाएगा,
‘बेधड़क’ जो शरण राम के आएगा,
‘रोमी’ किरपा सदा राम की पाएगा,
जग की माया से प्रभु की सेवा भली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली,
देखो जी श्रीमान ऐसे लंका जली।।
तेरी गर्जना से मची खलबली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली,
बता दो हनुमान कैसे लंका जली।।
- जय चंद्रप्रभु देवा | श्री चंद्रप्रभु देवा आरती | Jai Chandra Prabhu Deva | Shree Chandra Prabhu Deva Aarti
- बृहस्पतिवार व्रत कथा | बृहस्पति देव की व्रत कथा | गुरूवार व्रत कथा | Brihaspativaar Vrat Katha | Brihaspati Dev Vrat Katha | Guruvar Vrat Katha
- राम पे जब जब विपदा आई, कौन बना रखवाला, मेरा बजरंग बाला भजन लिरिक्स Bajrang Bhajan Lyrics
- आना पवन कुमार, हमारे हरी कीर्तन में भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- तेरी याद में ओ भगवन, हम तो हुए दिवाने भजन लिरिक्स Bhagwan Bhajan Lyrics
Video