बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना में आया भजन लिरिक्स

बता मेरे यार सुदाम रे ,
भाई गणा दीना में आया।

बालक थारे जद आया करता ,
रोज खेल के जाया करता।
तू एक तकरार सुदामा रे ,
भाई गणा दीना में आया।
बता मेरे यार। …..

मने सुना दे कुटुंब कहानी ,
क्यों थने पड़गी ठोकर खानी।
कुटे की मार सुदामा रे ,
भाई गणा दीना सु आया।
बता मेरे यार। …..

सब बच्चो का हाल सुना दे ,
मिश्राणी री बात बता दे।
क्यों गयो हार सुदामा रे ,
भाई गणा दीना में आया।
बता मेरे यार। …..

चाहिए थारे संग पहले आना ,
इतना दुःख नहीं पडतो उठाना।
के भूलियो प्यारे सुदामा रे ,
भाई गणा दीना में आया।
बता मेरे यार। …..

अब भी आ गयो ठीक वकत पे ,
आजा बैठ जा मेरे तखत पे ,
के जिगरी यार सुदामा रे ,
भाई गणा दीना में आया।
बता मेरे यार। …..

आजा लग जा मेरी छाती ,
अब बता तने कथे बिठाऊ।
कष्ट थारा दूर हो गया रे ,
भाई गणा दीना में आया।
बता मेरे यार। …..

बता मेरे यार सुदाम रे ,
भाई गणा दीना में आया।

बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना में आया भजन mere yaar sudama re ghane dina mein aaya krishna sudama ka bhajan

Leave a Reply