बाबा तू ही है कण कण में और सितारों में श्याम भजन लिरिक्स

बाबा तू ही है कण कण में,
और सितारों में,
तू ही दिखता है,
जग के नज़ारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

अपनों से मैं जब बैगाना हुआ,
उल्फ़त में तेरी मैं दिवाना हुआ,
सदा रहते हो अब तुम विचारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

तेरे चरणों में श्याम जन्नत है,
मेरी तुझसे एक यही मन्नत है,
बदलो पतझड़ को आज बहारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

अब तक तो हुआ पुरा सपना नहीं,
क्या तु भी मेरा श्याम अपना नहीं,
मुझको रख लो तुम खिदमतगारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

गमों को ‘जालान’ अब कब तक सहे,
तु कुछ ना सुनें और कुछ ना कहे,
कुछ जुबां से कहो या इशारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

बाबा तू ही है कण कण में,
और सितारों में,
तू ही दिखता है,
जग के नज़ारों में,
बाबा तु ही है कण कण में,
और सितारों में।।

,
https://www.youtube.com/watch?v=JEr7MfcFXtg

Leave a Reply