बाबा मेहंदीपुर वाले भजन लिरिक्स| Baba Mehndipur Vale Bhajan Lyrics
बाबा मेहंदीपुर वाले,
अंजनी सूत राम दुलारे,
करुणा का है ये भण्डार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
लाल लंगोटे वाले,
बालाजी सोटे वाले,
करते हैं सबका बेड़ा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार।।
जग में बालाजी जैसा,
बलशाली वीर ना देखा,
दुष्टों से भक्तों की ये,
करते रक्षा है हमेशा,
इनकी चौखट पे आके,
बदले किस्मत की रेखा,
बिन मांगे ही दे देते,
यश कीर्ति रूपया पैसा,
निर्बल ने बल भर देते,
निर्धन के दुःख हर लेते,
करते हैं सबपे उपकार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार।।
रघुवर पे जब दुःख छाया,
बजरंगी बने सहाई,
सीता की सुध ले आये,
रावण की लंका जलाई,
संजीवनी बूटी लाकर,
लक्ष्मण की जान बचाई,
असुरों को धुल चटाकर,
श्री राम को विजय दिलाई,
इनके ह्रदय में झांकी,
बस्ती है राम सिया की,
राम के हैं ये सेवादार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार।।
जिनकी नैया के माझी,
बन जाते है बालाजी,
कोई भी तूफ़ान आंधी,
उसको डुबो ना पाती,
सबको ही मन को भाति,
इनकी सुन्दर कद काठी,
इनके पूजा बंधन से,
कटते बंधन चौरासी,
पूरी होगी सब इच्छा,
हनुमत करते है रक्षा,
‘राजेश’ होगा बेडा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार।।
बाबा मेहंदीपुर वाले,
अंजनी सूत राम दुलारे,
करुणा का है ये भण्डार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
लाल लंगोटे वाले,
बालाजी सोटे वाले,
करते हैं सबका बेड़ा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार।।
- bhjans special geet ke bol lyrics
- जय गणेश जय गणेश जय लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स
- गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स
- गणपति गण के साथ में आओ मेरे दरबार भजन लिरिक्स
- जय हो गणपति भजन लिरिक्स
- जय हो जय हो गजानन तुम्हारी भजन लिरिक्स
- हे नाथ दयावानों के सिर मौर बता दो भजन लिरिक्स
- आँगन में आप पधारिये माँ गोरी के ललन भजन लिरिक्स
Balaji Bhajan Lyrics, Mehndipur Balaji Bhajan Bajarng Bali Bhajan, Hanuman Ji Bhhajan Lyrics Video
Balaji Bhajan Lyrics, Mehndipur Balaji Bhajan Bajarng Bali Bhajan, Hanuman Ji Bhhajan Lyrics