बड़ी दूर से चलकर आया हू,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे रखने के लिए।।
ना रंग महल की अभिलाषा,
ना इक्छा सोने चांदी की,
ना रंग महल की अभिलाषा,
ना इक्छा सोने चांदी की,
तेरी दया की दौलत काफी है,
झोली मेरी भरने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।।
ना हिरे मोती सोना है,
ना धन दौलत की थैली है,
ना हिरे मोती सोना है,
ना धन दौलत की थैली है,
दो आंसू बचाकर लाया हूँ,
पूजा तेरी करने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हू,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।।
जब भक्त उस महांकाल के दरबार में,
उस बाबा के दर्शन करते है,
तब उनका मन एक ही बात कहता है :
मेरे बाबा मेरी इक्छा नही,
अब यहाँ से वापस जाने की,
मेरे बाबा मेरी इक्छा नही,
अब यहाँ से वापस जाने की,
चरणों में जगह दे दो थोड़ी,
मुझे जीवन भर रहने के लिए,
बड़ी दूर से चलकर आया हू,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए।।
बड़ी दूर से चलकर आया हू,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे रखने के लिए।।
- समय का एक पहिया चलता है चेतावनी भजन लिरिक्स
- श्यामा श्यामा रटते रटते बीती रे उमरिया भजन लिरिक्स
- फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स
- मेरे दिल को चुराए जाए कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजन बड़ी दूर से चलकर आया हूँ मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए
तर्ज – आवारा हवा का झोका हूँ
Pingback: हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: संकट में है अब गोपाल तेरा गौवंश पुकारे रे भजन लिरिक्स – Bhajan Collections