Bhajman Ram Re Deewana Bhajan Lyrics
भजमन राम रे दीवाना नही तेरे भ्रम का नही ठिकाना
भ्रम का नही ठिकाना रे झूठा है नेह लगाना
भजमन राम रे दीवाना नही तेरे भ्रम का नही ठिकाना
कौन तेरा है तू किस का धन योवन सब ना निशकारे,
छोड़ कमानी का चस्का रे यही है नरक निशाना
भजमन राम रे दीवाना नही तेरे भ्रम का नही ठिकाना
भाई बंधू पुत्र सनेही यम के दूत बनेगे यही,
जिसे कहे तू मेरा मेरा वो ही फुके तन तेरा
भजमन राम रे दीवाना नही तेरे भ्रम का नही ठिकाना
भाव सागर से तरना चाहे पी ले प्याला हरी रस का रे,
प्रेम मगन हो ये दास केहत है फिर नही आना जाना
भजमन राम रे दीवाना नही तेरे भ्रम का नही ठिकाना
- ओ बेटा शरवण पाणीड़ो पिलाय वन में बेटा प्यास लगी
- पहला थारी ममता ने मारो पछे मोयला ने मारो
- कुछ नहीं करुणानिधान चाहिए भजन लिरिक्स
- किसने सजाया तुमको इतना श्रृंगार करके भजन लिरिक्स
- ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे श्याम भजन लिरिक्स
- Bhajman Ram Re Deewana Bhajan Lyrics Youtube Video
Bhajan LyricsRam Bhajan,राम भजन Sitaram Bhajan,सीताराम भजन Lord Rama,भगवान रामRam Navmi Special Bhajan,राम नवमी भजन Hari Bhajan,हरी भजन Hare Ram Hare Ram
Pingback: कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: bhjans special geet ke bol lyrics – Bhajan Collections
Pingback: Top 100 Best bhajans lyrics in America – Bhajan Collections