मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है भजन लिरिक्स | Mangalvar Tera Hai, Shanivaar tera Hai Balaji Bhajan Lyrics तर्ज – कभी राम बनके
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
शनिवार सिंदूर चढ़ाऊंगा मैं,
मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बालाजी दरबार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगानी पड़ेगी किनारे,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
बजरंगी ये सारा ही संसार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
हम गरीबों का तू है सहारा,
हर मुसीबत से हमको उबारा,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
‘बनवारी’ बता दे क्या विचार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है।।
- श्री बजरंग बाण संपूर्ण | को नहिं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो | Ko Nahi Janat Hai Jag Me Kapi Sankat Mochan Naam Tiharo Shri Bajrang Ban Sampruna
- म्हारा बालाजी सालासर वाला, सालासर लाग्यो दरबार भजन लिरिक्स Balaji Salasar SalasarBhajan Lyrics
- जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स Hanuman Ke Bhajan Lyrics
- दुनिया में देव हजारो है, बजरंग बली का क्या कहना भजन लिरिक्स Bajrang Bali Ka Bhajan Lyrics
- लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स Bajrang Bali Ka Bhajan Lyrics