माया से डरो प्यारे माया मार डालेगी भजन लिरिक्स

माया से डरो प्यारे माया मार डालेगी,
भक्ति करो प्यारे भक्ति पार लगाएगी।।

धन और दौलत तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा जायेगा तो बस एक सिक्का,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा
माया से डरों प्यारे माया मार डालेगी।।

कपडे लत्ते तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा जायेगा तो दो गज कपडा,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा,
माया से डरों प्यारे माया मार डालेगी।।

महल तिवारे तेरे संग नहीं जायेंगे,
जाएगी जाएगी तो बांस की नसैनी,
वो भी मरघट में पड़ी रह जाएगी,
माया से डरों प्यारे माया मार डालेगी।।

बहु और बेटी तेरे संग नहीं जायेंगी,
जायेंगे जायेंगे तो नाती बेटे वो,
वो भी मरघट में खड़े रह जायेंगे
माया से डरों प्यारे माया मार डालेगी।।

सोना चाँदी तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा जायेगा तो बस एक टुकडा,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा
माया से डरों प्यारे माया मार डालेगी।।

माया से डरो प्यारे माया मार डालेगी,
भक्ति करो प्यारे भक्ति पार लगाएगी।।

Leave a Reply