मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स| Mujhe Tune Malik Bhot Kuch Diya Hai Bhajan Lyrics
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
ना मिलती अगर,
दी हुई दात तेरी ।
तो क्या थी ज़माने में,
औकात मेरी ।
ये बंदा तो तेरे,
सहारे जिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥
ये जायदाद दी है,
ये औलाद दी है ।
मुसीबत में हर वक़्त,
मदद की है ।
तेरे ही दिया मैंने,
खाया पिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥
मेरा ही नहीं तू,
सभी का है दाता ।
सभी को सभी कुछ,
है देता दिलाता ।
जो खाली था दामन,
तूने भर दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥
तेरी बंदगी से,
मै बंदा हूँ मालिक ।
तेरे ही करम से,
मै जिन्दा हूँ मालिक ।
तुम्ही ने तो जीने के,
काबिल किया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥
मेरा भूल जाना,
तेरा ना भुलाना ।
तेरी रहमतो का,
कहाँ है ठिकाना ।
तेरी इस मोहब्बत ने,
पागल किया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥
मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम||
- जिनके हृदय सिया राम बसे भजन लिरिक्स Ram Bhajan lyrics
- मेरे बांके बिहारी लाल भजन लिरिक्स Banke Bihari Lal Bhajan Lyrics
- तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है भजन लिरिक्स Nagina Bhajan Lyrics
- धुला लो पाँव राघव जी भजन लिरिक्स Raghav Ji Bhajan Lyrics
- गं गणपतये नमो नमः भजन लिरिक्स Ganpatye Bhajan Lyrics
- जहाँ ले चलोगे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- हर सांस हो आपकी, बंदगी के लिए भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Prem Bhushan Ji Maharaj Bhajan Video
Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Prem Bhushan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Tera Shukriya Hai Bhajan Lyrics, Mujhe Tune Malik Bhot Kuch Diya Bhajan Lyrics,Ram Bhajan Lyrics, Prembhushan Ji Mahraj,Rajan Ji Mharaj Bhajan Lyrics
Pingback: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: राजदुलारी भजन लिरिक्स| Rajdulaari Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: ache bhajans lyrics – Bhajan Collections