मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं,
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तो का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
है भांग का रसिया,
कैलाश का बसिया,
रमिया राम रंग का,
है चंद्र मस्तक पर,
गले में है विषधर,
है धारक गंग का,
शरणागत की प्रेम भक्ति का,
यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
संसार की सारी,
माया समाई है,
शिव के झोले में,
खुद के लिए कुछ ना,
भक्तो को सबकुछ हा,
ये शिव के ध्यान मे,
ऐसा वरदानी,
यह गौर मैया का,
घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
विजया की उमंग,
धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे,
बजे पैर घुंघरू,
संग बाजता डमरू,
भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल,
जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
- हारे का तू बनके सहारा आ जाता भजन लिरिक्स
- मन मोहन प्यारा रे आओ नी मीरा बाई का देस भजन लिरिक्स
- देख तेरे संसार की हालत प्रदीप भजन लिरिक्स
- श्याम धणी की किरपा जिस पर रहती है भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजन मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स
मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स
तर्ज – एक तेरा साथ हमको।
Pingback: ग्यारस की ग्यारस हर बार जाता हूँ मैं श्याम के द्वार लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: भोले भजन लिरिक्स Bhole Bhajan Lyrics – Bhajan Collections