मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा,
नाम सुनकर के तेरा आया हूँ,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हूँ,
मेंरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा।।
हर तरफ शोर अब तुम्हारा है,
सच कहूँ जोर अब तुम्हारा है,
दिन दुखियों का तू सहारा है,
पापियों को भी तूने तारा है,
पापियों को भी तूने तारा है,
ऐ शहंशाह मैं तेरे दर पे खड़ा,
अपनी फरियाद ले के आया हूँ,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हूँ,
मेंरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा।।
लौट कर अब ना खाली जाऊंगा,
हर ख़ुशी दर से तेरे पाउँगा,
मुझको तेरा सहारा मिल जाए,
फूटी किस्मत मेरी संवर जाए,
फूटी किस्मत मेरी संवर जाए,
बदनसीबो का तू ठिकाना है,
बड़ी उम्मीद ले के आया हूँ,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हूँ,
मेंरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा।।
जिसकी किस्मत में कुछ नही होता,
उसको भी दर पे ये बुलाता है,
फिर से लिखता है उसकी किस्मत को,
सारे पापों को ये मिटाता है,
सारे पापों को ये मिटाता है,
ऐसा दातार फिर ना पाओगे,
‘योगी’ ये बात सच बताता हूँ,
खुशियों से भर दी इसने झोली मेरी,
हर घड़ी मौज मैं मनाता हूँ,
मेंरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा।।
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा,
नाम सुनकर के तेरा आया हूँ,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हूँ,
मेंरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा।।
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन लिरिक्स
प्रेम रंग से भरी ये ब्रज की होरी लागे भजन लिरिक्स
चालो जी चालो खाटू धाम आपा चाला भजन लिरिक्स
गायक – अजय शर्मा जी।
तर्ज – मेरी किस्मत में तू नही।
कृष्ण भजन मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा नाम सुनकर के तेरा आया हूँ
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा नाम सुनकर के तेरा आया हूँ