Mere Ghar Aa Jao Ram Ji Bhajan Lyrics
मैंने घी के दीप जलाए राहो में है नैन बिछाये,
पूजा करती सुबह शाम जी मेरे घर आजो राम जी
राम जी घर में आये स्वर्ग सागर हो जाए
और न कुछ भी चाहे हो रामा हो
मैंने गंगा जल मंगवाया और है घर को खूब सजाया,
मन में हर पल तेरा नाम जी,
मेरे घर आ जाओ राम जी
मैं तो चरणों की दासी इक तेरे दर्श की प्यासी
तुम बिन रहे उदासी
मुझको समजो न बेगाना सीता मैया को भी लाना
संग में लाना हनुमान जी
मेरे घर आ जाओ राम जी
तुम्हारे पैर पखारू तुम्हे मैं मन में धारु
नही वचनों से हारू
कवी सिंह करती है गुणगान सारे बोलो जय श्री राम
अवध में बन गया है धाम जी
मेरे घर आ जाओ राम जी
- अगर तू जो माँ ना होती भजन लिरिक्स
- देवी हाथ माई हरीयो रूमाल पगलीयो रा जांजर बजता
- पिंजरा के पंछी बोले रही रही के कुण्डी खोले छत्तीसगढ़ी भजन
- मचियो जगत में हाहाकार साम्भलजो भाया
- कभी लो खबर हमारी कभी हाल पूछ जाओ भजन लिरिक्स
Mere Ghar Aa Jao Ram Ji Bhajan Lyrics Youtube Video
Ram Bhajan,राम भजन Sitaram Bhajan,सीताराम भजन Lord Rama,भगवान रामRam Navmi Special Bhajan,राम नवमी भजन Hari Bhajan,हरी भजन Hare Ram Hare Ram राम हनुमान भजन, Ram Hanuman Bhajan
Pingback: bhjans special geet ke bol lyrics – Bhajan Collections
Pingback: भगता नु मस्त बना वे नी मेरा शंकर भोला भजन लिरिक्स – Bhajan Collections