मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स | Mere Veer Hanuman Pyare Pyare Bhajan Lyrics तर्ज – तेरे होंठो के दो फुल
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
कैसा खेल ये तुमने दिखाया,
सूरज को मुख में दबाया,
सारे जग में अँधेरा छाया,
फिर देव लोक घबराया,
किया देवो ने ध्यान,
तब माने हनुमान,
प्रभु तुमसा ना कोई बलवाना, बलवाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
तुमने ही जलाई थी लंका,
तीनों लोक में बाजे डंका,
जब व्याकुल थे रघुराई,
तुमने सिता की खोज लगाई,
बोले श्री भगवान,
तेरी जय हो हनुमान,
तूने खूब निभाया याराना, याराना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
हरते संकट तुम दुखभंजन,
तेरा नाम है संकट मोचन,
करे नमन तुम्हे ‘बैरागी’,
करता श्रध्दा सुमन तुम्हे अर्पण,
चढ़े लड्डू बूंदी भोग,
मिटे सबके रोग शोक,
लाल चोला चढ़े तुम्हे रोजाना, रोजाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
- मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मन्दिर बन जाए भजन लिरिक्स | Sainath Bhajan Lyrics
- हनुमान को खुश करना, सिंदूर चढाने से सब काम होता है भजन लिरिक्स | Hanuman Bhajan Lyrics
- सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई भजन लिरिक्स Sukh Dukh Bhajan Lyrics
- खम्मा-खम्मा हो रामा रूनिचे रा धनिया भजन लिरिक्स Khamma Bhajan Lyrics
- Sabhi bhagwan ke lyrics
- तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे ,बलिहार प्यारे जू भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स Shyama Bhajan Lyrics
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स Kanhaiya Bhajan Lyrics
Video