Mere Halaat Pe Teri Khamoshiya Bhajan Lyrics
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ,
साँवरे अब सही हमसे जाती नहीं,
मुझको इतना बता दो मेरे साँवरे,
क्यों दया तुमको प्रेमी पे आती नहीं,
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ।।
बनके टूटी सी कब तक रहूँ,
ताने दुनिया के मैं श्याम कब तक सहूँ,
आंसू की तेज धारा में कब तक बहूँ,
मेरी दर्दो सितम से भरी दास्तां,
जान लो अब कही हमसे जाती नहीं,
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ।।
छलनी छलनी हुआ है ये सीना मेरा,
चैन अपनो ने ही श्याम छीना मेरा,
बिन तेरे अब तो मुश्किल है जीना मेरा,
थाम लो अब तो दामन मेरा मोहना,
तुझसे बढ़कर मेरा कोई साथी नहीं,
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ।।
गहरी नदिया भँवर श्याम विकराल है,
मुँह को खोले खड़ा सामने काल है,
बेबसी में तेरा दास बेहाल है,
कैसे नैया किनारे पे लाऊंगा मैं,
राह कोई नजर अब तो आती नहीं,
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ।।
इस से पहले कि आशा निराशा बने,
सारी दुनियाँ में मेरा तमाशा बने,
हार की इक नई परिभाषा बने,
अपने चरणों की छाया में ले लो तरुण,
कोई चौखट मुझे और भाती नहीं,
मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ
- अमृत बरसे बरसे जी माता रानी के द्वार भजन लिरिक्स
- डम डम डमरू बाजे मेहके डाली डाली है भजन लिरिक्स
- हे मात मेरी हे मात मेरी भजन लिरिक्स
- म्हारे हिवडे उठी हिलोर भायला खाटू नगरी जावण की भजन लिरिक्स
- ऐसी छवि मेरे राम की भजन लिरिक्स
- ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ भजन लिरिक्स
Mere Halaat Pe Teri Khamoshiya Bhajan Lyrics Youtube Video
Krishn Bhajan,कृष्ण भजनKrishn Kanheya Ke Bhajan,कृष्ण कन्हेया के भजन Lord Krishna, भगवान कृष्णMurli Manohar Ke BhajanRadha-Krishn Ke BhajanKrishn Janmashtmi BhajanHare Krishn Hare Krishn
Pingback: मेरे बालाजी भजन लिरिक्स| Mere Balaji Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: गिरा जा रहा हु उठा लो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections