मैं खाटू जाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।
भक्तों की होंगी कतारें,
मेले की होंगी बहारें,
खाटू की गलियों में देखो,
बाबा के गूंजे जयकारे,
अब मैं न मानूंगा,
रींगस से चलकर मैं,
निशान उठाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।
देखो यह शान हमारी,
हम हैं बाबा के पुजारी,
खाटू में बैठा है बाबा,
जाएंगे बन के भिखारी,
अब मैं न मानूंगा,
मंदिर में जाकर मैं,
निशान चढ़ाऊँगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।
फागण में रंग रस बरसे,
प्यासा मन मिलने को तरसे,
कहता है ‘गिरधर’ सबसे,
आओ निकल चलें घर से,
अब मैं तो जाऊंगा,
उसको रिझाऊँगा,
यह गीत गाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।
मैं खाटू जाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।
चालो जी चालो खाटू धाम आपा चाला भजन लिरिक्स
प्रेम रंग से भरी ये ब्रज की होरी लागे भजन लिरिक्स
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा नाम सुनकर के तेरा आया हूँ
– गायक एवं शब्द रचना –
गिरधर महाराज जी।
कृष्ण भजन मैं खाटू जाऊंगा फागण को आने दो भजन लिरिक्स
मैं खाटू जाऊंगा फागण को आने दो भजन लिरिक्स
तर्ज – सावन को आने दो।
Pingback: थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ भजन लिरिक्स – Bhajan Collections