Mai Patit Puratan Teri Sharan Bhajan Lyrics
मैं पतित पुरातन तेरी शरण
मैं पतित पुरातन तेरी शरण,
निज जान मुझे स्वीकार करो,
हूँ कब कब का साथी तेरा,
युग युग का हल्का भार करो
मैं भिक्षुक हूँ दातार हो तुम,
यह नैय्या खेवनहार हो तुम
इस पार हो तुम, उस पार हो तुम,
चाहो तो बेड़ा पार करो
मैं पतित पुरातन तेरी शरण . . .
मैं कुछ भी भेंट नहीं लाया,
बस खाली हाथ चला आया
अब तक तो तुमने भरमाया,
पर गुपचुप न हर बार करो
मैं पतित पुरातन तेरी शरण . . .
मैं चल न सकूँ तेरी ऊँची डगर,
हाय, झुक न सके मेरा गर्वित सिर
’निर्दोष’ कहूँ मैं, सौ सौ बर,
प्रभु अपनी कृपा इस बार करो ।।
मैं पतित पुरातन तेरी शरण .
- तुम ही देवता हो तुम ही मीत मेरे भजन लिरिक्स
- गणपति जी तुमको हम दिल से बुलाते है भजन लिरिक्स
- मेरे हालात पे तेरी खामोशियाँ भजन लिरिक्स
- मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम भजन लिरिक्स
- श्याम तुम कब आओगे भजन लिरिक्स
- झूला झुलत बिहारी वृंदावन में भजन लिरिक्स
- हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ भजन लिरिक्स
Mai Patit Puratan Teri Sharan Bhajan Lyrics Youtube Video
Bhajan LyricsRam Bhajan Lyrics,राम भजन Shree Ramchandra Bhagavan, Lord Ramभगवान राम, Ram Ji Ke BhajanShree Ram,Ramji
Pingback: Nakoda Ke Mandir Mai Bhakt Jo Bhi Aata Hai Bhajan Lyrics – Bhajan Collections