उमा लहरी भजन मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई पि गई थोड़ी भंग मैं लिरिक्स
Singer : Uma Lahari
तर्ज – कब आएगा मेरे बंजारे।
मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
सावन की रिम झीम,
बरखा बदरिया,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
मै बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं।।
डमरू तेरा मुझको नचाये,
क्या करूँ कुछ भी होश ना आये,
मस्ती में तेरी नाच रही हूँ,
मस्ती में तेरी नाच रही हूँ,
सारी दुनिया हो गई दंग दंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं।।
जीवन नैया तेरे हवाले,
जितना चाहे उतना नचाले,
पगली दीवानी सब कहने लगे,
पगली दीवानी सब कहने लगे,
मोपे चढ़ गया तेरे रंग रंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं।।
अच्छा बुरा क्या होश नहीं है,
तेरा भी इसमें दोष नहीं है,
‘लहरी’ ना जानू बाबा कुछ भी जानू,
‘लहरी’ ना जानू बाबा कुछ भी जानू,
तोए पूजन को का ढंग ढंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं।।
मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
सावन की रिम झीम,
बरखा बदरिया,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
मै बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पि गई थोड़ी भंग भंग मैं।।
- कान्हा ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन लिरिक्स
- कहना मत बाबा ये सबके सामने भजन लिरिक्स
- खम्मा खम्मा ओ धनिया रुणिचे रा धनिया भजन लिरिक्स
- तेरी चौखट पे आना मेरा काम है भजन लिरिक्स
Pingback: श्याम सुन्दर और कब तक चुप रहे भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: क्रांतिवीर योद्धा बलजी भूरजी कथा तृतीय भाग – Bhajan Collections
Pingback: All time Best bhajans lyrics in hindi list name wise – Bhajan Collections
Pingback: यही रात अंतिम यही रात भारी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: तू ही सुख का है आधार हे मेरे गणपति भजन लिरिक्स – Bhajan Collections