मैं शिव का शिव मेरे भजन लिरिक्स| Main Shiv Ka Shiv Mere Bhajan Lyrics
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैंने बहुत बार खायी ठोकर
गिरते को संभाला है उसने
औकात मेरी से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने
मेरे पार लगाये बेडे हैं
हर वक़्त वो मेडे नेडे हैं
मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं जब से शिव का भक्त हुआ
मेरे दिल से बिदा हुई नफरत
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गयी ये फितरत
सब चेहरे उसके चेहरे हैं
उसके ही अँधेरे सवेरे हैं
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
भोले ने दिया है ये जीवन
भोले के नाम पे है जीवन
रवि राज के दिल में है शंकर
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन
हर सांस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
ओ या हे
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से ओ||
- सांझ ढ़लन को आई भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- Top 10 bhagwan ke bhajans lyrics
- Top 100 All-time best bhajans in the world based on popularity
- अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- हे हनुमान जी पवन दुलारे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- गोदी में उठा लो मेरी मां गजानन छोटे हैं भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- मेरा राम की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- हम आये है तेरे द्वार भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Bhole Nath Bhajan Lyrics,Mai Shiv Ka Hu Shiv Mere Hai Bhajan Lyrics,hansraj raghuvanshi Songs Youtube Video
Bhole Nath Bhajan Lyrics,Mai Shiv Ka Hu Shiv Mere Hai Bhajan Lyrics,hansraj raghuvanshi Songs