राधा-मीराबाई भजन राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे भजन लिरिक्स
राधा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
ब्रह्मा भी बोले राधे,
विष्णु भी बोले राधे,
शंकर के डमरू से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
गंगा भी बोले राधे,
यमुना भी बोले राधे,
सरयू की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
चंदा भी बोले राधे,
सूरज भी बोले राधे,
तारो के मंडल से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
गैया भी बोले राधे,
बछड़ा भी बोले राधे,
दुध की धार से,
आवाज़ आवे राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
गोपी भी बोले राधे,
ग्वाले भी बोले राधे,
बृज की सब गलियों से,
आवाज़ आवे राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
राधा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे,
श्यामा को नाम अनमोल,
बोलो राधे राधे।।
- चालो चालो पदम नाथ जी रे धाम भजन लिरिक्स
- सतगुरु देव दाता अरजी हमारी मरजी तुम्हारी
- मेरा क्या है कसूर तू बता सांवरे भजन लिरिक्स
- गोकुल में देखो वृंदावन में देखो भजन लिरिक्स
- मंदिर में आओ मोहन दर्शन को भीड़ है भजन लिरिक्स