फिल्मी तर्ज भजन राधे राधे बोल दुःख जाएगा जाएगा सुख आएगा लिरिक्स
स्वर – कुमार श्रवण।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले।
राधे राधे बोल दुःख जाएगा,
जाएगा सुख आएगा,
जिसने रटा ये नाम है,
मिला उसको ही आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।
दो अक्षर का नाम प्रेम का सार,
जो गाये बस उसी का बेड़ा पार,
जहाँ पे राधे राधे की गुंजार,
वहीँ पे रहता सांवरिया सरकार,
चरणों में आ, नही दूर जा,
मन मुक्त कर, हर पल ये गा,
हर वस्तु यहाँ बेकाम है,
बस सच्चा एक ही नाम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।
बांध ले राधे रानी से तू डोर,
उसे बनाले तू चंदा बन तू चकोर,
ज्यादा नही बस थोडा लगाले जोर,
नाच उठेगा तेरे मन का मोर,
कैसा है डर, कैसी फिकर,
होंठो पे है, ये नाम ग़र,
इसी में सुख आराम है,
और इसी में चारों धाम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।
राधे राधे जिसने भी गाया,
उसी ने छोड़ी दुनिया की माया,
उसी के मन में श्याम है समाया,
जिसपे राधे रानी की छाया,
होके बेधड़क, मन गाएजा,
दुनिया के दुःख, बिसरायेजा,
‘श्रवण’ का बनता काम है,
देना तुझको आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।
राधे राधे बोल दुःख जाएगा,
जाएगा सुख आएगा,
जिसने रटा ये नाम है,
मिला उसको ही आराम है,
राधे राधे बोल दुःख जायेगा,
जाएगा सुख आएगा।।
- सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची श्री गणेश आरती लिरिक्स
- bhajans lyrics
- श्याम भजन लिरिक्स Shyam Bhajan Lyrics
- थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे हारकर दरबार तेरे आया हूँ भजन लिरिक्स
- म्हाने राखे म्हारो श्याम हथेली पे भजन लिरिक्स
Pingback: दो दिन में कुंण सा तेरा खाटू भागे से भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: एक बार तुम दर्शन दे दो शिव शंकर भगवान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections