राम जी के संग हनुमाना, मेरे घर में आना भजन लिरिक्स | Ram Ji Ke Sang Hanumana MEre Ghar Me Aana Bhajan Lyrics स्वर – कनिष्का नेगीतर्ज – घर में पधारों गजानंद जी
राम जी के संग हनुमाना,
मेरे घर में आना,
आकर के फिर नहीं जाना,
मुझे दरश दिखाना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
तुमने विभीषण को मिलवाया,
तुमने विभीषण को मिलवाया,
राम जी से हमें भी मिलवाना,
मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
तुमको रटी है प्रभु रामायण,
तुमको रटी है प्रभु रामायण,
चौपाई हमें भी सुनाना,
मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
सालासर वाले तुम घाटे वाले,
सालासर वाले तुम घाटे वाले,
हमें भी रूप वो दिखाना,
मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
सब देवो को संग में लाना,
सब देवो को संग में लाना,
बूंदी का भोग लगाना,
मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
राम जी के संग हनुमाना,
मेरे घर में आना,
आकर के फिर नहीं जाना,
मुझे दरश दिखाना,
राम जी के संग हनूमाना,
मेरे घर में आना।।
- Prabhu Deva Aarti
- बृहस्पतिवार व्रत कथा | बृहस्पति देव की व्रत कथा | गुरूवार व्रत कथा | Brihaspativaar Vrat Katha | Brihaspati Dev Vrat Katha | Guruvar Vrat Katha
- राम पे जब जब विपदा आई, कौन बना रखवाला, मेरा बजरंग बाला भजन लिरिक्स Bajrang Bhajan Lyrics
- आना पवन कुमार, हमारे हरी कीर्तन में भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- तेरी याद में ओ भगवन, हम तो हुए दिवाने भजन लिरिक्स Bhagwan Bhajan Lyrics
- ओम जय पारस देवा | श्री पार्श्वनाथ जी की आरती | Om Jai Paras Deva | Shree Parshvnath Ji Ki Aarti
- तेरे सीने में बसे रघुराई, बजरंगी तेरा क्या कहना भजन लिरिक्स Bajrangi Bhajan Lyrics
- झालर शंख नगाड़ा बाजे रे, सालासर रा मंदिर में, हनुमान बिराजे रे भजन लिरिक्स Hanuman Bhajan Lyrics
Ram Ji Ke Sang Hanumana MEre Ghar Me Aana Bhajan Youtube Video