लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा भजन लिरिक्स | Lagi Meri Tere Sang Lagi O Mere Shankara Bhajan Lyrics
ओ बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है
ओ दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने मेरी साड़ी जिंदगी सधी है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी
तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है
तुहि सत्य है है बाकी जिंदगी विनाश की है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
- राजदुलारी भजन लिरिक्स| Rajdulaari Bhajan Lyrics
- हम लोगों को समझ सको तो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- इतनी खातिरी करवावे, एको काई लागे एको काई लागे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- Bhajno ka sangrah Lyrics ke sath hindi me
- हरी नाम नही तो जीना क्या भजन लिरिक्स Hari Bhajan Lyrics
- राधा रानी कृपा कीजिये भजन लिरिक्स Kijiye Bhajan Lyrics
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- अच्युतम केशवं राम नारायणं भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- अच्युतम केशवं राम नारायणं भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Hansraj Raghuwanshi New Bhajan Lyrics | Hansraj Raghuwanshi Lagi Lagan Shankara Lyrics Lagi Meri Lagi Shankara Bhajan Lyrics Youtube Video
Hansraj Raghuwanshi New Bhajan Lyrics | Hansraj Raghuwanshi Lagi Lagan Shankara Lyrics Lagi Meri Lagi Shankara Bhajan Lyrics Youtube Video
Pingback: भाई रे मत दीजो मावडली ने दोष, कर्मा री रेखा न्यारी न्यारी भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics – Bhajan Collections