कृष्ण भजन लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर भजन लिरिक्स
स्वर – निकुंज कामरा।
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
मैं तो गयी भरने को,
यमुना पे पानी,
देख छवि नटखट की,
हुई मैं दीवानी,
उसने मारी जो तिरछी नज़र,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
तान सुनी बांसुरी की,
सुध बुध मैं खोई,
भूल गयी लोक लाज,
बस तेरी मैं होई,
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
बाँध ली रमण तुझसे,
आशा की लड़ियाँ,
है यही तमन्ना,
शेष जीवन की घडियाँ,
तेरे चरणों में जाए गुजर,
सांवरा जादूगर,
लुट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर।।
लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
- देखूं जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा भजन लिरिक्स
- भजन किस मोड़ पे आके प्रभु देखो हम आज खड़े
- सांवरिया सरकार सुनले मेरी दरकार भजन लिरिक्स
- मुश्किल में है ये ज़िंदगानी मेरी आँखों से बहता पानी लिरिक्स
Pingback: बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: ठुमक ठुमक कर चालें भवानी ले हातो तलवार लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: शिव जी का नाम सुबह शाम भक्तो रटते रहना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections