वो नाव नहीं डूबेगी जो चलती है श्याम सहारे भजन लिरिक्स

वो नाव नहीं डूबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे,
उसे श्याम खिवैया बनकर,
उसे श्याम खिवैया बनकर,
भव सागर पार उतारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

सुख दुःख तो लहरों की तरह है,
आते और जाते है,
जिनको भरोसा श्याम प्रभु का,
वो नहीं घबराते है,
निष्काम करम करता जा,
निष्काम करम करता जा,
मिल जाएंगे तुझे किनारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

सुन पुकार द्रोपदी की कान्हा,
तुरत ही दौड़े आए,
खिंच खिंच कर थका दुशाशन,
इतना चीर बढ़ाए,
मेरे श्याम देर नहीं करते,
मेरे श्याम देर नहीं करते,
कोई दिल से उन्हें पुकारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

तुमको ही तुम्हारे अपने,
जब सब धोखा दे जाए,
उन घड़ियों में सांवरिया,
तुम्हे अपने गले लगाए,
मेरे श्याम से कुछ नहीं छुपता,
मेरे श्याम से कुछ नहीं छुपता,
वो हर पल तुम्हे निहारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

हुई अमर श्याम दीवानी,
विष पीकर मीराबाई,
नरसी और सुर सुदामा,
ने श्याम की महिमा गाई,
तब स्वयं श्याम ने आके,
तब स्वयं श्याम ने आके,
उनके सब काम सँवारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

वो नाव नहीं डूबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे,
उसे श्याम खिवैया बनकर,
उसे श्याम खिवैया बनकर,
भव सागर पार उतारे,
वो नाव नहीं डुबेगी,
जो चलती है श्याम सहारे।।

कृष्ण भजन वो नाव नहीं डूबेगी जो चलती है श्याम सहारे भजन लिरिक्स
तर्ज – मानो तो मैं गंगा माँ।

Leave a Reply