शिव शंकर तुम कैलाशपति,
है शीश पे गंग विराज रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
माथे पर चंद्र का मुकुट सजा,
और गल सर्पो की माला है,
माँ पारवती भगवती गौरा,
तेरे वाम अंग में साज रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
ब्रम्हा को वेद दिए तुमने,
रावण को लंका दे डाली,
औघड़दानी शिव भोले की,
श्रष्टि जयकार बुलाय रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
सोना चांदी हिरे मोती,
तुमको कुछ भी ना सुहाता है,
शिव लिंग पे जा सारी दुनिया,
एक लोटा जल तो चढ़ाय रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
जीवन की एक तमन्ना है,
जीवन में एक ही आशा है,
तेरे चरणों में बीते जीवन,
यही आशा मन में समाय रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
शिव शंकर तुम कैलाशपति,
है शीश पे गंग विराज रही,
शिव शंकर तुम कैलाश-पति,
है शीश पे गंग विराज रही।।
- साधु भाई ! मन से जाणे नर मोटा भजन लिरिक्स
- संतो अजर अमर घर पाया भजन लिरिक्स
- साधु भाई अविगत लिखियो नी जाई भजन लिरिक्स
- भजन बिना विरथा जनम गयो भजन लिरिक्स
Singer : Rakesh Kala
फिल्मी तर्ज भजन शिव शंकर तुम कैलाशपति है शीश पे गंग विराज रही भजन लिरिक्स
शिव शंकर तुम कैलाशपति है शीश पे गंग विराज रही भजन लिरिक्स
तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर।
Pingback: रमता रमता आवो देवी माँ जागण दीराऊ थारे नाम रो – Bhajan Collections
Pingback: आया नहीं भिजवाया गया हूँ कृष्ण सुदामा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: शिव जी के भजन हिंदी में | Shiv ji ke bhajan hindi me – Bhajan Collections