सब देवो में प्यारे हो भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics

सब देवो में प्यारे हो भजन लिरिक्स|Sab Devo Mai Pyare Ho Bhajan Lyrics

सब देवो में प्यारे हो गणपति देव हमारे हो
गोरा माँ के दूलारे हो भगतो के रखवाले हो
कितने दिनों से मैंने पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है

क्यों मुझे तुम तडपा रहे हो मन मेरा कही लगता नही
मैं राही हु भटकता याहा मैं तरस आता मुझपे नही
राहे देख रहा हु तेरा पूजा सफल बना दो मेरा
कितने दिनों से मैंने पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है

सुना सुना मेरी जींदगी है सुनी दुनिया में अलख जगा दो
अर्ज तुम से करू गनपति जी दुःख है जो दूर भगा दो
गणपति भप्पा तेरा नाम सब के बना ते बिगड़े काम
कितने दिनों से मैं पूजा की है
आज पहली बार कुछ मांग की है

सब देवो में प्यारे हो भजन लिरिक्स|Sab Devo Mai Pyare Ho Bhajan Lyrics Youtube Video

Ganpati Bhajan,Ganesh Ji Ke Bhajan, Shiv Putra Ganesh,Sab devo Mai Pyare Bhajan Lyrics

Leave a Reply