भजन सुख भी मुझे प्यारे है दुःख भी मुझे प्यारे है भजन लिरिक्स
स्वर – व्यास जी मौर्य
सुख भी मुझे प्यारे है,
दुःख भी मुझे प्यारे है,
छोड़ू मैं किसे भगवन,
दोनो ही तुम्हारे है,
सुख भी मुझे प्यारे हैं,
दुःख भी मुझे प्यारे हैं।।
सुख दुःख ही तो दुनिया की,
गाड़ी को चलाते है,
सुख दुःख ही तो हम सबको,
इन्सान बनाते है,
संसार की नदीयों के,
दोनो ही किनारे है,
छोड़ू मैं किसे भगवन,
दोनो ही तुम्हारे है,
सुख भी मुझे प्यारे हैं,
दुःख भी मुझे प्यारे हैं।।
दुःख चाहे ना कोई भी,
सब सुख को तरसते है,
दुःख में सब रोते है,
सुख में सब हसते है,
सुख मिलते है जिसमे,
दुःख भी तो सहारे है,
छोड़ू मैं किसे भगवन,
दोनो ही तुम्हारे है,
सुख भी मुझे प्यारे हैं,
दुःख भी मुझे प्यारे हैं।।
मैं कैसे कहूँ मुझको,
ये दे दे या वो दे दे,
जो भी तेरी मर्जी हो,
मर्जी से वो दे दे,
मैंने तो तेरे आगे,
ये हाथ पसारे है,
छोड़ू मैं किसे भगवन,
दोनो ही तुम्हारे है,
सुख भी मुझे प्यारे हैं,
दुःख भी मुझे प्यारे हैं।।
सुख भी मुझे प्यारे है,
दुःख भी मुझे प्यारे है,
छोड़ू मैं किसे भगवन,
दोनो ही तुम्हारे है,
सुख भी मुझे प्यारे हैं,
दुःख भी मुझे प्यारे हैं।।
- तेरी कृपा का है ये असर सांवरे भजन लिरिक्स
- रोये जो श्याम का प्रेमी उसे श्याम ही धीर बँधाए भजन लिरिक्स
- तू ही हमारा एक सहारा तू ही नैया मेरी तू ही किनारा लिरिक्स
- ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां भजन लिरिक्स
- सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना खफा हमसे तू क्यूँ हो गया लिरिक्स
Pingback: ये अटल भरोसा प्यारे खाली ना जाएगा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मैं तो उन रे संता रो हूँ दास जिन्होंने मन मार लिया लिरिक्स – Bhajan Collections