जैन भजन स्वर्ग से प्यारा है गुरु का द्वारा है शांति गुरुदेव भजन लिरिक्स
गायक – नमन धारीवाल इंदौर।
तर्ज – तू कितनी अच्छी है।
स्वर्ग से प्यारा है,
गुरु का द्वारा है,
वो जग से न्यारा है,
आओ ना, आओ ना,
मांडोली आओ ना,
वो झोलिया भरता है,
वो दुखड़े हरता है,
शांति गुरु मेरा है,
पाओ ना, पाओ ना,
गुरु दर्शन पाओ ना।।
किस्मत वालो का,
आता बुलावा,
बिन बुलाये जाने वाला,
वो है भक्त निराला,
गुरु से नाता है,
वो मंडोली आता है,
रिश्ता जो गहरा है,
आओ ना, आओ ना,
मांडोली आओ ना।।
जिनको गुरु का,
प्यार है मिलता,
साया बनकर गुरुदेव ये,
साथ मे उनके चलता,
भक्त जो गिरता है,
ये बॉह पकड़ता है,
देता सहारा है,
आओ ना, आओ ना,
मांडोली आओ ना।।
मंडोली जाना “दिलबर”,
भुल न जाना,
एक बार जो गया बना वो,
मांडोली का दीवाना,
भक्त हजारो में,
खड़े है कतारों में,
अब बारी तुम्हारी है,
आओ ना, आओ ना,
मांडोली आओ ना।।
स्वर्ग से प्यारा है,
गुरु का द्वारा है,
वो जग से न्यारा है,
आओ ना, आओ ना,
मांडोली आओ ना,
वो झोलिया भरता है,
वो दुखड़े हरता है,
शांति गुरु मेरा है,
पाओ ना, पाओ ना,
गुरु दर्शन पाओ ना।।
- माजीसा री मैं तो करूँ सेवना राजस्थानी भजन लिरिक्स
- भव बिन खेत खेत बिन बाड़ी जल बिन रहत चले बाड़ी
- पाणी रे माही मीन पियासी देखता आवे रे माने हांसी रे
- सहारा तुझे श्याम देगा भजन लिरिक्स
Pingback: दवा दारू भई ओगत कारी दवा दारू सब त्यागी – Bhajan Collections
Pingback: सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना खफा हमसे तू क्यूँ हो गया लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: gurudev bhajan – गुरुदेव भजन – Bhajan Collections