हम लोगों को समझ सको तो भजन लिरिक्स| Hum Logo Ko Samjh Sako To Bhajan Lyrics
हम लोगों को समझ सको तो,
समझो दिलबर जानी,
जितना भी तुम समझोगे,
उतनी होगी हैरानी,
अपनी छतरी तुमको दे दे,
कभी जो बरसे पानी,
कभी नये पैकेट में बेचें,
तुमको चीज़ पुरानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।।
थोड़े अनाड़ी है,
थोड़े खिलाड़ी,
रुक-रुक के चलती है,
अपनी गाड़ी,
हमें प्यार चाहिए,
और कुछ पैसे भी,
हम ऐसे भी हैं,
हम हैं वैसे भी,
हम लोगो को समझ सको तो,
समझो दिलबर जानी,
उलटी-सीधी जैसी भी है,
अपनी यही कहानी,
थोड़ी हम में होशियारी है,
थोड़ी है नादानी,
थोड़ी हम में सच्चाई है,
थोड़ी बेईमानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।।
आँखों में कुछ आँसू हैं,
कुछ सपनें हैं,
आँसू और सपने दोनों,
ही अपने हैं,
दिल दुखा है लेकिन,
टूटा तो नहीं है,
उम्मीद का दामन,
छूटा तो नहीं है,
हम लोगो को समझ सको तो,
समझो दिलबर जानी,
थोड़ी मजबूरी है लेकिन,
थोड़ी है मनमानी,
थोड़ी तू-तू मैं-मैं है और,
थोड़ी खींचा-तानी,
हम में काफ़ी बातें हैं जो,
लगती हैं दीवानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।।
हम लोगों को समझ सको तो,
समझो दिलबर जानी,
जितना भी तुम समझोगे,
उतनी होगी हैरानी,
अपनी छतरी तुमको दे दे,
कभी जो बरसे पानी,
कभी नये पैकेट में बेचें,
तुमको चीज़ पुरानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।।
- अच्युतम केशवं राम नारायणं भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- ना जाने कौन से गुण पर भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
- अवध से आज मिथला में भजन लिरिक्स Avadh Bhajan Lyrics
- गंगा किनारे भजन लिरिक्स| Ganga Kinare Bhajan Lyrics
- राम कथा सुन कर जाना भजन लिरिक्स Bhajan Lyrics
Deshbhakti Geet Lyrics, Fir Bhi Dil Hai Hindustani Song Youtube Video
Deshbhakti Geet Lyrics, Fir Bhi Dil Hai Hindustani Song Lyrics