एकादशी भजन हर ग्यारस पे मुझको मेरे श्याम बुलाते है लिरिक्स
Singer – Vishal Mittal
हर ग्यारस पे मुझको,
मेरे श्याम बुलाते है,
वो हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है,
हर ग्यारस पे मुझको,
मेरे श्याम बुलाते है,
वों हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है।।
जिसकी खातिर दुनिया,
दिन रात तरसती है,
वह अमृत की बरखा,
हर रोज बरसती है,
वो रहमत के प्याले,
भर भर के पिलाते है,
वों हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है।।
मुझे ठोकर लगते ही,
वो व्याकुल हो जाए,
कुछ काम करे ऐसा,
होठो पे हंसी आए,
वो मेरे मन की बाते,
पहचान जाते है,
वों हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है।।
दिलदार दयालु है,
एक पल में पिघल जाए,
एक बार नजर डाले,
किस्मत ही बदल जाए,
हे ‘पाल’ तेरी कश्ती,
वो पार लगाते है,
वों हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है।।
वो हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है,
हर ग्यारस पे मुझकों,
श्याम बुलाते है,
वों हाथ पकड़ मेरा,
खाटू ले जाते है।।
- गोविंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है लिरिक्स
- मंदिर में आ पुण्य कमा जैन भजन लिरिक्स
- महावीर जी का दर है सुहाना भजन लिरिक्स
- ये दो दिन का जीवन तेरा फिर किस पर तू इतराता है लिरिक्स
- प्रेम करले सांवरे से जिंदगी बन जाएगी भजन लिरिक्स
Pingback: मां अंजनी के लाल सुन लेना मेरी पुकार भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: माटी की मटकी राम राम बोल चेतावनी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections