He Maat Meri He Maat Meri Bhajan Lyrics
हे मात मेरी हे मात मेरी
कैसी ये देर लगाई है दुर्गे
हे मात मेरी हे मात मेरी
भव सागर में गिरे पड़े है,
काम अदि ग्रेह में घिरे पड़े है,
मोहे आधी जालो में जकड़े पड़े है
हे मात मेरी हे मात मेरी …
ना हमे वर है ना हमे विधिया ना हमे भक्ति
ना हमे शक्ति
शरण तुम्हारी माँ गिरे पड़े है
हे मात मेरी हे मात मेरी
ना अपना कोई कटुब साथी ना अपना ये शरीर साथ
आप ही उबारो माँ पकड़ के बाहे
हे मात मेरी हे मात मेरी
चरण कमल की ना कमाना कर
हम पार होंगे ख़ुशी मना कर
यम दूतो को मार भगा कर
हे मात मेरी हे मात मेरी
सदा ही तेरे गुणों को गाये
सदा ही तेरे स्वरूप को ध्याये,
नित पापी तेरे गुणों को गाये,
हे मात मेरी हे मात मेरी
,हे मात मेरी हे मात मेरी भजन लिरिक्स
- तेरे निशदिन जल में लेकिन गुरुदेव भजन लिरिक्स
- प्यारे राम के प्यारे हनुमान जी भजन लिरिक्स
- मेरे बाबा के द्वार सच्चे दिल से भजन लिरिक्स
- मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा दिल मेरा घबराये भजन लिरिक्स
- मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी भजन लिरिक्स
He Maat Meri He Maat Meri Bhajan Lyrics Youtube Video
Mata Ji Ke Bhajan,माता जी के भजन Durga Mata Ke Bhajan, दुर्गा माता के भजन Godess Durga, देवी दुर्गा Navratri Special Bhajan, नवरात्री स्पेशल भजन
Pingback: शिव तेरी ज्योत जले भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: Top 100 All-time best bhajans in the world based on popularity – Bhajan Collections