He Shyam Teri Mahima Kya Kahkar Sunau Bhajan Lyrics
हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ,
ताकत नहीं जिव्हा में जो गीत तेरे गाऊँ।।
पाकर तेरा दर्शन होता है ये चित्त प्रशन्न,
दर्शन के झलक से ही खिल जाता है मेरा मन,
सब भूलता हूँ दुःख जब चरणों में तेरे आऊं,
हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ,
ताकत नहीं जिव्हा में जो गीत तेरे गाऊँ।।
जो जीव शरण आएं रंग भक्ति का पाएं,
सब भरम गवां कर वो प्रीती तेरे संग लाए,
इस प्रेम की मूरत पे बलिहार सदा जाऊँ,
हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ,
ताकत नहीं जिव्हा में जो गीत तेरे गाऊँ।।
दुनियाँ में नहीं कोई तेरी शान का पाया है,
सब ढूंढ के जग देखा कोई ना दिखाया है,
तेरी महिमा तूही जाने कुछ अंत ना मैं पाऊं,
हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ,
ताकत नहीं जिव्हा में जो गीत तेरे गाऊँ।।
मैं दास तेरा तू नाथ तूही मेरा स्वामी है,
संयोग से मैं पाई यह भाग्य निशानी है,
तेरे चरणों की कर सेवा दिन रात तुझे ध्याऊँ,
हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ,
ताकत नहीं जिव्हा में जो गीत तेरे गाऊँ
- फिर से सजा दो दुनिया सारी भजन लिरिक्स
- सुन हे शिव के लाला गोरी मईया के दुलारे भजन लिरिक्स
- करते है दिल से सेवा मेरे गणपति देवा भजन लिरिक्स
- लडुआ के लाने मचल गाओ रे भजन लिरिक्स
- है गणनायक महाराज , म्हारे आँगन आवो भजन लिरिक्स
He Shyam Teri Mahima Kya Kahkar Sunau Bhajan Lyrics Youtube Video
Krishn Bhajan,कृष्ण भजनKrishn Kanheya Ke Bhajan,कृष्ण कन्हेया के भजन Lord Krishna, भगवान कृष्णMurli Manohar Ke BhajanRadha-Krishn Ke BhajanKrishn Janmashtmi BhajanHare Krishn Hare Krishn
Pingback: bhjans special geet ke bol lyrics – Bhajan Collections