चित्र विचित्र भजन हे स्वामिनी श्यामा जू कर दो किरपा की नजर भजन लिरिक्स
गायक – श्री चित्र विचित्र महाराज।
तर्ज – अंखियों के झरोखों से।
हे स्वामिनी श्यामा जू,
कर दो किरपा की नजर,
तेरा नाम रटूं हर पल,
कुछ ऐसा हो मुझपे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू।।
कामी हूँ कपटी हूँ,
अधमी अभिमानी हूँ,
कितने ही विकार भरे,
विषयों की कहानी हूँ,
मुझे दीन जान श्यामा,
भटकाओ ना दर-ब-दर,
तेरा नाम रटूं हर पल,
कुछ ऐसा हो मुझपे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू।।
ना जग ही भाए मुझे,
ना मन ही भजन में लगे,
मुझ जैसे पापी के,
जाने कौन से कर्म जगे,
बिना भाव भजन के कहीं,
ये जीवन ना जाए गुजर,
तेरा नाम रटूं हर पल,
कुछ ऐसा हो मुझपे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू।।
जन्मो का भिखारी हूँ,
आप ही हो दाता मेरी,
मैं किस्मत का मारा हूँ,
आप भाग्य विधाता मेरी,
तेरी चौखट पे श्यामा जू,
तेरी चौखट चित्र विचित्र,
का ये जीवन जाए संवर,
तेरा नाम रटूं हर पल,
कुछ ऐसा हो मुझपे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू।।
हे स्वामिनी श्यामा जू,
कर दो किरपा की नजर,
तेरा नाम रटूं हर पल,
कुछ ऐसा हो मुझपे असर,
हे स्वामिनी श्यामा जू।।
- तेरी नैया ना डूब पाएगी श्याम भजन लिरिक्स
- सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स
- ब्रम्ह सरोवर घाट घाट पर तुलसी जोवे बाट खेतेश्वर आवोनी
- चौरासी की नींद में म्हारा सतगुरु आके जगा रे दिया लिरिक्स
- रूणिचा जावणा बाबा रा गुण गावना केसर तिलक लगावना जी
- कृष्ण जी मत ना रोके म्हारे चालण दे रोजगार ने लिरिक्स
- सालासर री पावन धरती बटे विराजे हनुमान जी
Pingback: ॐ जय जानकीनाथा प्रभु जय श्री रघुनाथा – Bhajan Collections
Pingback: करले भरोसा श्याम प्रभु का ये ही साथ निभाएगा भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: सबसे अलग है सबसे खरी है बड़ी रुतबे वाली तेरी नौकरी है लिरिक्स – Bhajan Collections