राधा-मीराबाई भजन है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स
गायक – रामकुमार जी लक्खा।
तर्ज – वो है जग से बेमिसाल सखी।
है राधा रानी कमाल सखी,
दोहा – कोई कमी नही है,
तू दर राधे के जाके देख,
देंगे तुझे दर्शन कान्हा,
तू ब्रज गलियों में आके देख,
अगर आजमाना है,
तो आजमा के देख,
भरेंगे पल में झोली खाली,
तू झोली फेला के देख।।
है राधा रानी कमाल सखी,
करे सबको मालामाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
चल तू राधे के द्वार तुझे,
अखियों से दिखाऊ मैं,
अखियों से दिखाऊ।।
सखी आस मुराद,
ये भक्तो की पूरी करती,
दरबार में आने वालों,
की झोली भरती,
करे पुरे सभी सवाल सखी,
छोड़े ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है करुणामई कमाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ।।
तू देख नज़ारा चलके,
उस दरबार का री,
रुतबा श्रष्टि में पार है,
ब्रज सरकार का री,
हर कोई पड़ता पाँव सखी,
बने सबके वहाँ पे काम सखी,
तुझे क्या बतलाऊँ,
वो है करुणामई कमाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ।।
हैं राधा रानी कमाल सखी,
करे सबको मालामाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
चल तू राधे के द्वार तुझे,
अखियों से दिखाऊ मैं,
अखियों से दिखाऊ।।
- क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे मनाऊँ भजन लिरिक्स
- चलने को मैं तैयार सांवरे मेरा रखना सुखी परिवार सांवरे लिरिक्स
- भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना भजन लिरिक्स
- तेरी रहमत के सदके है बन्दे तेरे क्या से क्या हो गए देखते देखते
Pingback: ना जी भर के देखा ना कुछ बात की भजन लिरिक्स – Bhajan Collections