हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा भजन लिरिक्स| Ho Gaye Bhav Se Paar Lekar Naam Tera Bhajan Lyrics
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
बाल्मीक अति दीन हीन थे
बुरे कर्म में सदा लीं थे
करी रामायण तयार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
थे नल नील जाति के वानर
राम नाम लिख दिए शिला पर
थे नल नील जाति के वानर
राम नाम लिख दिए शिला पर
हो गयी सेना पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
भरी सभा में द्रुपद दुलारी
कृषण द्वारिका नाथ पुकारी
बढ़ गया चीर अपार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
गज ने आधा नाम पुकारा
गरुड़ छोड़ कर उसे उबारा
किया ग्राह संहार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
मीरा गिरधर नाम पुकारी
विष अमृत कर दिए मुरारी
खुल गए चारो द्वार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
राम नाम को जो कोई गावे
अपने तीनो लोक बनावे
अरे है जीवन का सार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा||
- श्याम तुम कब आओगे भजन लिरिक्स
- झूला झुलत बिहारी वृंदावन में भजन लिरिक्स
- हे श्याम तेरी महिमा क्या कहकर सुनाऊँ भजन लिरिक्स
- तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है भजन लिरिक्स
- मनमोहन तुम रूठ गए तो कौन मेरा जग में भजन लिरिक्स
- राधे कहाँ छुपाई रै, मेरी बाँस बाँसुरिया प्यारी भजन लिरिक्स
Ho Gaye Bhav Se Paar lekar Naaam Tera Bhajan Lyrics,Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Ram krishan Bhajan Video
Ho Gaye Bhav Se Paar lekar Naaam Tera Bhajan Lyrics,Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics,Ram krishan Bhajan