अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा भजन लिरिक्स
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा
चरणों से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा
दिल की किसे सुनाएँ ख़ुदग़र्ज़ यार सारे
जिसको भी अपना समझा उसने ही ताने मारे
सुन भी लो अब कन्हैया कोई नहीं हमारा
खुशियाँ थी जिनसे बाँटी ऐसा भी मोड़ आया
ज़ख़्मों पे जख्म देकर दिल को बहुत रुलाया
तेरे होते मैं कन्हैया फिरता हूँ बेसहारा
मेरी जिंदगी कन्हैया अब है तेरे भरोसे
दुनिया मेरी तुम्ही हो तू ही तो पाले पोशे
दीपक है आस तेरी तुझको ही है पुकारा
- कृष्ण भजन ऐसा दरबार कहां ऐसी सरकार कहां भजन लिरिक्स
- राजस्थानी भजन घुड़लो मोड़ दो सावरियाँ थारो भगता री ओर भजन लिरिक्स
- कृष्ण भजन मैं बेकदर था कदर हो गई है भजन लिरिक्स
- कृष्ण भजन अच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना भजन लिरिक्स
- कृष्ण भजन जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है भजन लिरिक्स
- कृष्ण भजन थासु विनती करा हाँ बारंबार भजन लिरिक्स
- दुर्गा माँ भजन द्वारे आए है मैया मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी भजन लिरिक्स
अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा भजन लिरिक्स Youtube Video
Bhajan LyricsBalaji Ke Bhajan,बालाजी के भजन Hanuman Ji Ke Bhajan,हनुमान जी के भजनRam Bhakt Hanuman Ke Bhajan,राम भक्त हनुमान के भजन Lord Hanuman,भगवान हनुमान Hanuman Bhajan