अजी कोई गोकुळ का गेला में , कोई गोकुळ का गेला में ।
माखण की मटकी फोड़ी ओ , ओ नंद जी के लाला । २
मैं तो गौरी रे गटक थे काळा जी , ओ नंद जी के लाला ।
थे हो नंद बाबा का लाला , थे हो मोहन मुरली वाळा ।
थांको रूप घणो छे काळो जी , ओ नंद जी के लाला ।
सखियां सरवर ऊपर नहावे , कानो छान – छाने आवे ।
वांकी उठाले गयो माळा जी , ओ नंद जी के लाला ॥
मुरली मीठी घणी बजावो , थे तो राधा ने समझावो ।
पाछे मुड़ – मुड़ देरया झाला जी , ओ नंद जी के लाला ॥
मधुबन में रास रचावे , कानो दौड्यो – दौड्यो आवे ।
थे तो मीठी मुरली बजावो जी , ओ नंद जी के लाला ॥
मात यशोदा रा जाया , नंद बाबा लाड लडाया ।
थारो रूप घणो रूपाळो जी , ओ नंद जी के लाला ।
राधा किधन की है जोड़ी , महिमा गाऊँ जितरी थोड़ी ।
भगवान सहाय गुण गाया जी , ओ नंद जी के लाला ।।
radha krishna ke bhajan prakash mali bhajan rajasthani Video
भजन :- मैं तो गोरी रे गटक थे काळा
गायक :- प्रकाश माली