दुर्गा माँ भजन जिसने भी माँ की भक्ति दिल में जगा ली है लिरिक्स
Singer – Avinash Karn
तर्ज – जिसे देख मेरा दिल धड़का।
जिसने भी माँ की भक्ति,
दिल में जगा ली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है।।
चमके जो लाखो भानु शशि,
मैया का मुखड़ा ऐसा लगे,
जिसने भवानी के दर्शन किए,
सोया नसीबा उसका जगे,
जो भव बंधन को काटे,
वो ज्योतावाली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है।।
हाथो में पूजा की थाली लिए,
दर पे सुहागन तेरे खड़ी,
माँ की कृपा जिस पे भी रहे,
मिलती उसी को ये शुभ घड़ी,
विनती अपने भक्तो की,
नहीं माँ ने टाली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है।।
तू मेरी मैया में बेटा तेरा,
जन्मो जनम ये नाता रहे,
‘अविनाश’ तेरी वाणी मधुर,
सुर ताल में तू गाता रहे,
तेरी ही दया से ‘बिसरिया’,
अब कलाम उठा ली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है।।
जिसने भी माँ की भक्ति,
दिल में जगा ली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है,
वो भक्तो का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोवाली है।।
- वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ भजन लिरिक्स
- मैंनू बुला लै मेरे सांवरे चरनी लगा लै मेरे सांवरे भजन लिरिक्स
- मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर लिरिक्स
- हम गौरी गणेश के मनावांगा निमाड़ी भजन लिरिक्स
Pingback: मुझे छोड़ ना देना श्याम कही मजधार में भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: ए पधारो मारा पूरबजी आज का भजनो मे वेगा आविजो – Bhajan Collections
Pingback: आजा म्हारा कुलरा देवा आज रामाजी गुडा मे प्रगटीया – Bhajan Collections